सांसद अजय भट्ट का विपक्ष पर हमला

सांसद अजय भट्ट का विपक्ष पर हमला

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- पंजाब,हरियाणा और पश्चमी उत्तर प्रदेश के किसान इन दिनों दिल्ली में केंद्र सरकार के नए कृषि कानून का विरोध कर रहे है इसके लिये दिल्ली की सीमाओं पर हजारों की तादाद में किसान जमा होकर लगातार धरना-प्रदर्शन कर रहे है हालांकि किसानों के बढ़ते दवाब पर प्रदर्शन को देखते हुवे बीते रोज यानी बुधवार को किसानों ने केंद्र सरकार के साथ वार्ता की लेकिन किसान नेताओ की तरफ से सरकार के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था किसानों की एक सूत्रीय मांग है कि सरकार नए कृषि कानूनों को वापस ले तभी आंदोलन को समाप्त किया जायेगा।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”nnn” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
सरकार द्वारा पारित किये गये कृषि कानून को सही करार देते हुवे नैनीताल से सांसद अजय भट्ट ने विपक्ष पर निशाना साधते हुवे कहा कि किसानों के बीच विपक्ष आग में घी डालने जैसा काम कर गलत फैमियां फैला रहा है उसको सरकार दुरुस्त करने की कोशिश में लगी है जिससे कि किसानों को असली बात समझाई जा सके।

एक दिवसीय दौरे पर नैनीताल पहुंचे सांसद अजय भट्ट ने मोदी सरकार की तारीफ करते हुवे कहा कि मोदी जी जो भी काम कर रहे है वो आम आदमी को मध्य बिंदु में रखकर कर रहे है जिसमें किसान,गरीब,माताओं-बहनों और सैनिकों को मद्देनजर रखते हुवे ही बृहद योजनाओं को अमलीजामा पहनाया जा रहा है उन्होंने कहा कि किसानों के मुद्दे पर विपक्ष गैर जिम्मेदाराना बयान देता है जो कि गलत है जबकि कृषि कानून में अहित जैसी कोई बात ही नही है विपक्ष को इस मुद्दे पर भी मुंह की खानी पड़ेगी और किसान जल्द मान जायेंगे।

उत्तराखंड