सीएम तीरथ सिंह ने कोविड़ अस्पताल का किया निरीक्षण

सीएम तीरथ सिंह ने कोविड़ अस्पताल का किया निरीक्षण

Spread the love

रिपोर्ट- ऋषिकेश ब्यूरो
ऋषिकेश-(उत्तराखंड)- मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत आज ऋषिकेश पहुंचे जहाँ उन्होंने आईडीपीएल ग्राउंड में 500 बेड के निर्माणाधीन कोविड़ अस्पताल का  निरीक्षण किया। 
इस दौरान उन्होंने कहा कि 500 बेड का आईडीपीएल ऋषिकेश में और 500 बेड का अस्पताल सुशीला तिवारी हल्द्वानी में बन रहा है जिससे यहाँ मरीजों को काफी राहत मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि 10 दिन पहले ही मैंने उनसे आग्रह किया था और उन्होंने तुरंत अनुमति दे दी और 500-500 बेड के अस्पताल हमारे राज्य में कोविड़ मरीजों के लिए बनाए जा रहे हैं इससे कोविड़ मरीजों को फायदा होगा उन्होंने कहा कि राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है  हम यहां पर  चिकित्सा सुविधाएं भी दे रहे हैं हमारी कोशिश है कि यहां पर किसी चीज की कोई कमी ना हो सड़क,बिजली,पानी आधारभूत जो जरूरत है वह पूरी की जा रही है और केंद्र सरकार राज्य सरकार को पूरी मदद कर रही है। 
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”banner” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
दरअसल आईडीपीएल में जो 500 बेड का अस्पताल बन रहा है इसे डीआरडीओ बना रहा है वही कुमाऊं क्षेत्र के जो मरीज हैं उनके लिए सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में  500 बेड का बन रहा है।

उत्तराखंड