रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- पर्यटन नगरी नैनीताल की बाजार में अगर आप शॉपिंग करने जा रहे है तो एक बात आपको जरूर याद रखनी होगी वो ये कि अगर आपने मास्क नही लगाया है तो आपको कोई भी सामान नही मिलेगा।
नैनीताल व्यापार मंडल के अध्यक्ष किशन सिंह नेगी ने अपनी दुकान पर मास्क नही तो सामान नही का बोर्ड लगाकर कोरोना संकट काल मे सुरक्षा के साथ ही लोगों को जागरूक करने का काम किया है उनसे प्रेरित होकर शहर में अन्य दुकानों में भी इस तरह के बोर्ड नजर आने लगे है।
किशन सिंह नेगी की माने तो कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने व लोगों को मास्क के प्रति जागरुक करने के लिये इस तरह का प्रयोग किया गया है इसकी शुरुआत उन्होंने अपनी दुकान से की है और जल्द ही इस व्यवस्था को सभी दुकानों में लागू किया जायेगा जिससे कि लोग अपने साथ दूसरों की भी सुरक्षा कर सके।