रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- अपनी महान लेखनी व गायन के जरिये सामाजिक मुद्दों को आवाज देने वाले हीरा सिंह राणा का देर रात हृदयगति रुकने से निधन हो गया है उनके आकस्मिक निधन से कला, साहित्य व संस्कृति प्रेमियों में शोक की लहर छा गई है।
गढ़वाली,कुमाउँनी व जोनसारी भाषा साहित्य के उपाध्यक्ष हीरा सिंह राणा ने पहाड़ की वेदना पर अपनी लेखनी व गायन के जरिये सरकारो को आइना दिखाने का काम किया उनके असमय निधन से नैनीताल के संस्कृति प्रेमियों में भी गहरा शोक है।