सूबे की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था पर हाईकोर्ट का बड़ा कदम- 34 बिंदुओं पर सरकार से मांगी रिपोर्ट

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- उत्तराखंड की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था पर नैनीताल हाईकोर्ट ने सख्ती दिखाते हुवे सरकार से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों सहित राज्य के सभी 13 जिलों के जिला अस्पतालों पर मरीजों को दी जाने वाली तमाम तरह की सुविधाओं को लेकर 34 बिंदुओं पर 4 सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट तलब की है।
आपकों बता दे कि 2013 में राज्य की बदहाल होती स्वास्थ्य व्यवस्था व उससे आवाम को होने वाली दिक्कतों को देखते हुवे शांति प्रसाद भट्ट द्वारा नैनीताल हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर सभी अस्पतालों को चाक चौबंद करने की मांग की गई थी जिस पर पूर्व में सुनवाई करते हुवे कोर्ट ने याची से कहा था कि वो समस्त अस्पतालों की तमाम दिक्कतों को लेकर प्रश्नों की सूची कोर्ट को उपलब्ध कराये जिस पर आज याचिकाकर्ता ने 34 बिंदुओं को सूचीबद्ध कर कोर्ट में प्रस्तुत किया कोर्ट ने पूरे मामले पर सख्ती दिखाते हुवे राज्य सरकार को 4 सप्ताह के भीतर उक्त 34 बिंदुओं पर अपना विस्तृत रिपोर्ट कोर्ट में पेश करने का आदेश जारी किया है।