रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट पहचान रखने वाले नैनीताल शहर के प्रसिद्ध सेंट जोजफ कॉलेज ने बेहतर प्रबंधन व कुशल शैक्षणिक कार्यक्रमों के जरिये अपने नाम एक और उपलब्धि हासिल की है।
सेंट जोजफ कॉलेज को देशभर के “बोडिंग कम डे” स्कूलो की श्रेणी में राज्य में पहला व देश में तीसरे स्थान पर काबिज होने का गौरव प्राप्त हुआ है जिससें स्कूल प्रबंधन सहित समस्त शैक्षणिक संस्थानों ने खुशी व्यक्त की है।
स्कूल के प्रधानचार्य ब्रदर हैक्टर पिंटो के मुताबिक इंडियाज स्कूल मैरिट अवार्ड कार्यक्रम के अंतर्गत हुई रैंकिंग में सेंट जोजफ ने अपना स्थान बनाया है जिसके लिये स्कूल प्रबंधन एवं बच्चे बधाई के पात्र हैं।
ब्रदर पिंटो ने कहा आगे भी कॉलेज की कोशिश रहेगी कि वो शिक्षा के क्षेत्र में नित नए अभिनव प्रयोग कर शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार करते हुवे युही उपलब्धियों को हासिल करता रहे जिससे कि शिक्षा के क्षेत्र में स्कूल व नैनीताल शहर का मान बना रहे।