स्वच्छंद विचरण

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- खूबसूरत नैनीझील और उस में अठखेलियाँ करती बतखें मानो कह रही हों यह सारा संसार हमारा है ऊपर नीला आसमान नीचे गहरी झील और उसमे स्वच्छंद विचरण करती बतखों की कतार ये दृश्य किसी का भी मन मोह सकता है।


नैनीताल की नैनीझील में आजकल यही खूबसूरत नजारा देखने को मिल रहा है कोरोना जैसी वैश्विक महामारी ने भले ही इंसान से बहुत कुछ छीन लिया हो लेकिन प्रकृति काफी संवर गई है जीव जंतुओं को जैसे कोरोना काल ने उनका प्राकृतिक प्रवास लौटा दिया हो।

लॉकडाउन के बाद नैनीताल में भी पर्यटन कारोबार लगभग ठप है जिसके बाद से नैनीझील में चलने वाली नौकाओं के चप्पू शांत है ऐसे में पूरी झील में बतखों का ही स्वच्छंद विचरण है और वो इस पल का इस वक्त का पूरा आनंद उठा रही है

झील में अठखेलियों के साथ उनका कलरव मानो कह रहा हो यह सारा संसार हमारा है”हम आजाद परिंदे,हम आजाद परिंदे””