रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- साफ,स्वच्छ और सुंदर शहर की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में हिल के प्रति जिम्मेदारी का निर्वहन करने वाली हिलदारी संस्था ने पर्यटन नगरी नैनीताल के प्रमुख स्थलों पर प्लास्टिक से निर्मित बैंचों व सीसे के बैंचों को लगाकर स्वच्छ्ता की दिशा में बड़ा कदम उठाया है संस्था की ओर से प्रथम चरण में
करीब 15 बैंचों को शहर के प्रमुख स्थानों पर लगाया जायेगा जिसमें आज नगर पालिका परिषद व हिलदारी संस्था की ओर से तल्लीताल गांधी चौक पर 2 प्लास्टिक की बैंचों व 1 सीसे की बैंच को लगाया गया जिसका शुभारंभ पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी व अधिशासी अधिकारी अशोक वर्मा द्वारा रिबन काटकर किया गया।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”svp” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
इस मौके पर पालिकाध्यक्ष नेगी ने हिलदारी संस्था की इस पहल को सराहनीय बताया।
इस दौरान संस्था की प्रोजेक्ट मैनेजर नेहा शशि कुमार व बृज तिवारी ने कहा कि उनका मकसद शहर को साफ व स्वच्छ रखना है और इस दिशा में उनकी तरफ से ये पहला प्रयास है साथ ही ये संदेश है शहर वासियों व सैलानियों के लिये कि वो कूड़े को खुले में ना फेंक कर नियत स्थान पर ही कूड़े का निस्तारण करें। इसके अलावा दूसरे चरण में अन्य पर्यटक स्थलों पर भी इनको लगाया जायेगा जिससे कि नैनीताल से स्वच्छ्ता का संदेश पूरे देश में फैले और लोग अपनी जिम्मेदारी को समझते हुवे स्वच्छ्ता के प्रति जागरूक हों।