स्वर्गीय गंगा प्रसाद साह के लेखों पर आधारित “प्रसाद” पुस्तक का विमोचन

स्वर्गीय गंगा प्रसाद साह के लेखों पर आधारित “प्रसाद” पुस्तक का विमोचन

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- प्रसिद्ध रंगकर्मी,खिलाड़ी,कलाकार, चित्रकार व संस्कृति कर्मी स्वर्गीय गंगा प्रसाद साह के लेखों के संग्रह व विविध आयामों पर आधारित “प्रसाद” नामक पुस्तक का विमोचन किया गया।
रामसेवक सभा में आयोजित विमोचन कार्यक्रम का प्रसाद जी की नातिन लावन्या व नाती राघव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर पुस्तक का विमोचन किया।

हेमंत बिष्ट के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में स्वर्गीय गंगा प्रसाद के सामाजिक व धार्मिक क्रियाकलापों का विस्तारपूर्वक बखान कर नमन किया गया।
“प्रसाद” पुस्तक में स्वर्गीय गंगा प्रसाद साह द्वारा लिखें गये विभिन्न लेखों का संग्रह शामिल किया गया है जिसका संपादन भारती साह व अतुल साह द्वारा किया गया है पुस्तक में गंगा प्रसाद के जीवनवृत को दर्शाया गया है और बताया गया है कि उन्होंने कैसे कैसे समाज हित में कार्य किये।
स्वर्गीय गंगा प्रसाद साह ना केवल एक अच्छे व्यक्ति थे बल्कि वो एक सच्चे समाज सेवक के रूप में भी अपनी अमिट छाप छोड़ कर चले गये आज पुस्तक विमोचन के दौरान उनको परिवारजनों सहित शहर के तमाम लोगों ने नमन कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”banner” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
इस मौके पर पूर्व विधायक नारायण सिंह जंतवाल,पूर्व विधायक सरिता आर्या,बीजेपी की वरिष्ठ नेत्री शांति मेहरा, डॉ सरस्वती खेतवाल,प्रदीप,किशन,प्रीति, संध्या,नीलिमा,धीरेंद्र,निधि, प्रणिता, विनय,नेहा,रजत,सुलेखा, दीपक,लावन्या,राघव,सिया, आलोक चौधरी,मिथिलेश पाण्डे,सुरेंद्र सिंह बिष्ट,त्रिलोक रावत,विनोद भाकुनी,दिग्विजय बिष्ट,जगदीश बवाड़ी, देवेंद्र लाल साह,गिरीश कांडपाल,प्रवीण साह,रामसेवक सभा के अध्यक्ष मनोज साह,व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन सिंह नेगी सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।

उत्तराखंड