रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- नैनीताल हल्द्वानी मार्ग में हनुमानगढी के पास सड़क किनारे पेड़ पर रस्सी के सहारे लटकी महिला का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
दरसअल कुछ लोगों ने आज सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान देखा कि पेड़ पर एक महिला का शव लटका है तो तत्काल उसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना पर एसओ विजय मेहता पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और शव को पेड़ से उतारा।
पुलिस के मुताबिक मृतका की उम्र करीब 30 वर्ष की है और मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल कर मौत के असल कारणों का पता लगाया जा रहा है।