रिपोर्ट- भीमताल
भीमताल-(नैनीताल)- धारी ब्लॉक के ग्राम पंचायत दुदुली के ग्रामीणों ने कांग्रेस नेता मनोज शर्मा के अगुवाई में सीडीओ नरेंद्र भंडारी को अम्दों सड़क निर्माण के लिए ज्ञापन दिया और सड़क निर्माण की मांग करी।
ग्राम प्रधान दयाकिशन बेलवाल ने कहा कि 2015 में मुख्यमंत्री हरीश रावत की सरकार में सड़क के लिए सर्वे कर आंकलन सरकार को भेज दिया गया था लेकिन उसके बाद भी आज तक सड़क मार्ग का निर्माण नही हुआ है जो कि ग्रामीणों के साथ सरासर नाइंसाफी है।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”banner” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
सामाजिक कार्यकर्ता रमेश टम्टा ने बताया कि
कई बार सड़क के लिए शासन प्रशासन को ज्ञापन के माध्यम से अवगत करा चुके है छात्र छात्राओं को शिक्षण संस्थानों तक पहुचने के करीब लिए 6 किमी की दुरी तक करनी पडती है वहीं बीमार लोगों को डोली के जरिये मुख्य सड़क तक लाया जाता है लिहाजा ग्रामीणों की ज्वलंत समस्या को देखते हुवे जल्द सड़क निर्माण शुरु किया जाये जिससे दर्जनों गांवों के ग्रामीण लाभान्वित हो सके।