रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- मंगलवार को कालाढुंगी मार्ग पर नैनीताल से करीब 15 किमी दूर बजून में बुड्ढा पहाड़ के पास सैलानियों की कार पर ऊंचे पहाड़ से बोल्डर गिरने से एक पर्यटक की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल महिला को 108 की मदद से हायर सेंटर भेजा गया है।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची नैनीताल पुलिस ने खोज एवं बचाव अभियान चलाकर बोल्डर से पिचक चुके पर्यटक वाहन को कटर से काटकर अंदर फंसे लोगों को निकाला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरियाणा के दम्पप्ति अपने वाहन से नैनीताल घूमने आ रहे थे तभी बजून के समीप बुढ्ढा पहाड़ की पहाड़ी से एक बड़ा बोल्डर उनकी कार के ऊपर आ गिरा जिससे कार चालक हनुमान तलवार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि उनकी पत्नी मीना तलवार गम्भीर रूप से घायल हो गई हैं।