हमारा शहर,हमारी पहचान- स्वच्छ्ता हमारा अभियान

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- हमारा शहर,हमारी पहचान,स्वच्छ्ता हमारा अभियान के तहत आज नैनीताल में स्वच्छ्ता दिवस मनाया गया।
नगर पालिका,समाजसेवी संस्थाओं व नागरिक संगठनों के लोगों द्वारा आज नैनीताल के हर एक कोने को साफ किया गया और संदेश दिया गया कि चाहे कुछ भी हो हम अपने शहर,अपने गांव और अपने मोहल्लों को साफ सुथरा रखेंगे जिससे कि नैनीताल पर्यटन नगरी के साथ ही स्वच्छ्ता के लिये भी देश दुनिया मे अपना नाम दर्ज करा सकें।


नैनीताल को साफ व स्वच्छ रखने के लिये नगर पालिका व वरिष्ठ पत्रकार राजीव लोचन साह की अगुवाही में नगर की दर्जनभर समाजसेवी संस्थाओं के साथ ही नागरिक संगठनों के लोगों ने प्रतिभाग किया और शहर के करीब 35 स्थानों पर सफाई अभियान को चलाया गया जिसमें बाजार,माल रोड़, फ्लैट्स, झील,ठंडी सड़क,स्नो व्यू,बिड़ला,टिफिनटॉप,चाइना पीक, हिमालय दर्शन व हनुमानगढ़ी के साथ ही आदि स्थानों पर लोगों ने अपनत्वभाव से साफ सफाई की और संकल्प लिया कि हम अपने शहर को कूड़े से मुक्त करने में आगे भी प्रयास करते रहेंगे।

इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार राजीव लोचन साह ने कहा कि इस वर्ष कोरोना संकट काल को देखते हुवे सीमित लोगों को ही अभियान में शामिल किया गया है मगर बावजूद इसके लोगों ने सामाजिक दूरी का पालन करते हुवे जिस तरह से बढ़चढ़ इस अभियान में हिस्सा लिया वो एक शुभ संकेत है उन्होंने नगर पालिका सहित समस्त सामाजिक संस्थाओं व नागरिक संगठनों का आभार भी जताया और कहा कि आने वाले वर्षों में ये अभियान और जोरो से चलाया जायेगा जिससे कि हम अपने शहर को स्वच्छ्ता के क्षेत्र में विश्व मानचित्र पर शामिल कर सकें।