हरकत में आया प्रशासन- होटल्स के साथ ही रेस्ट्रोरेंट में चलाया चेकिंग अभियान

हरकत में आया प्रशासन- होटल्स के साथ ही रेस्ट्रोरेंट में चलाया चेकिंग अभियान

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों पर नैनीताल का जिला प्रशासन हरकत में आ गया है राज्य सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुपालन में आज से सभी होटल्स व रेस्ट्रोरेंट में सघन चेकिंग अभियान चलाकर मुकम्मल इंतजामों का निरीक्षण किया।

एसडीएम विनोद कुमार के नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान में ये देखा जा रहा है कि होटल में ठहरने वाले सैलानियों के लिये क्या क्या जरूरी इंतजाम किये गये है और प्रोपर सेनेटाइजर की व्यवस्था है या नही इन सभी तमाम व्यवस्थाओं को लेकर जरूरी दिशा निर्देश भी दिये जा रहे है जिससे कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम की जा सके और हमारा शहर व प्रदेश कोरोना से मुक्त हो।
इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय थापा, मल्लीताल थाना प्रभारी अशोक कुमार, तल्लीताल थाना प्रभारी विजय मेहता,एसआई दीपक बिष्ट,चीता मोबाइल के शिवराज राणा व कांस्टेबल राजकुमार सहित तमाम पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

उत्तराखंड