हरेले में फैलेगी हरियाली

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- उत्तराखंड में 16 जुलाई को हरियाली का पर्व हरेला मनाया जायेगा।
हरेला पर्व प्रकृति के साथ यहाँ के पूर्वजों के लगाव को दर्शाता है प्रकृति प्रेम कैसे हमारी संस्कृति में रचा बसा है इसका उदाहरण है हरेला।
आज के समय मे हरेले का महत्व और बड़ गया है क्योंकि आज हम प्रकृति का इतना दोहन कर चुके है कि इसको बचाने के लिये हरेले जैसे पर्व नितांत जरूरी है।

इस वर्ष भी हरेले पर्व पर चारों ओर हरियाली फैलेगी इसके लिये राज्य सरकार ने 16 जुलाई के दिन 10 लाख पौंधे लगाने का लक्ष्य रखा है इसके साथ ही जुलाई के पूरे महीने में 2 करोड़ पौंधे प्रदेशभर में रोपे जायेंगे जिसमे जन सहयोग भी लिया जायेगा।
जंगली जानवरों के बड़ते आतंक को रोकने के लिये इस बार फलदार पौंधे अधिक लगाये जायेंगे ताकि जानवरों को जंगल मे ही भोजन मिल सके।
सूबे के वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ हरक सिंह रावत के मुताबिक हरेला पर्व से हरियाली का आगाज होगा और इस वर्ष जंगलों में फलदार पौंधों के अलावा आंवला,रीठा,नीम,हरड़ व बेल के साथ ही जड़ी बूटियों के पौंधे लगाये जायेंगे और उनकी सुरक्षा की भी व्यवस्था की जायेगी।