हाईकोर्ट- कुमाऊँ विवि व सरकार को नोटिस- 28 अगस्त तक मांगा जवाब

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- कुमाऊँ विश्व विद्यालय के 16वे दीक्षांत समारोह में हुई वित्तीय अनियमिताओं का मामला याचिका के जरिये नैनीताल हाईकोर्ट तक पहुंच गया है कोर्ट ने मामले में दायर याचिका पर सुनवाई के बाद कुमाऊँ विवि व राज्य सरकार को नोटिस जारी कर 28 अगस्त तक जवाब दाखिल करने को कहा है।
गौरतलब है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गोपाल सिंह बिष्ट की तरफ से नैनीताल हाईकोर्ट में याचिका दायर कर विवि पर दीक्षांत समारोह के दौरान बड़े पैमाने पर वित्तीय गड़बड़ियों का हवाला देते हुवे स्वतंत्र ऐजेंसी से जांच कराने की मांग की है साथ ही कोर्ट से ये भी प्रार्थना की गई है कि जिन लोगों ने सरकारी धन का दुरुपयोग कर धन लाभ लिया है ऐसे सभी लोगों से रिकवरी की जाये और जिन जिन लोगों की मिलीभगत से गड़बड़ झाला हुआ उन सभी के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाये उक्त मामले में दायर याचिका पर आज कोर्ट ने सुनवाई के बाद विवि सहित सरकार को नोटिस जारी करते हुवे जवाब तलब किया है और मामले की सुनवाई के लिये 3 सप्ताह बाद की तिथि तय की है।