हिमालय की वर्तमान चुनौतियों पर मंथन

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- हिमालय की वर्तमान चुनौतियों व उसकी सेहत को लेकर नैनीताल के एरीज में दुनियाभर के वैज्ञानिकों का मंथन शुरू हो गया है।

तीन दिनों तक चलने वाले अंतर्राष्ट्रीय वर्चुवल सम्मेलन में यूएस,जापान,ग्रीस,ताइवान, जर्मनी,नेपाल,हांगकांग व भारत के वैज्ञानिक,प्रोफेसर व शोध छात्र भाग ले रहे है।

एरीज व हेमवतीनंदन बहुगुणा विश्व विद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में चले इस महत्वपूर्ण सम्मेलन में लगातार हिमालय में बदलते मौसम चक्र व पिघलते ग्लेशियरों के साथ ही घटते जलश्रोतों पर घनतापूर्वक मंथन किया जा रहा है कि कैसे लोगों के जीवन शैली में बदलाव हो रहे है और हिमालय की बिगड़ती सेहत का लोगों पर क्या क्या प्रभाव पड़ रहा है।

14 से 16 सितंबर तक चलने वाले वर्चुवल सम्मेलन में जो भी तथ्य निकलकर सामने आयेंगे उनको डिपार्टमेंट ऑफ साइंस टेक्नोलॉजी भारत सरकार को प्रेषित किया जायेगा जिससे कि भविय में हिमालय को लेकर ठोस कदम उठाये जा सके।