1074 सदस्य करेंगे उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला- 10 पर्यवेक्षकों की निगरानी में होंगे चुनाव

1074 सदस्य करेंगे उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला- 10 पर्यवेक्षकों की निगरानी में होंगे चुनाव

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- आगामी 20 दिसंबर को होने वाले मल्लीताल व्यापार मंडल के चुनाव को लेकर प्रबंधन समिति की तरफ से समस्त तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
तमाम तरह के दस्तावेजों का सत्यापन कर वोटर लिस्ट को अंतिम रूप देते हुवे कुल सदस्यों की सूची को जारी कर दिया है इस बार के चुनाव में 1074 वोटर्स मैदान में खड़े 18 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

मुख्य चुनाव अधिकारी अमित साह ने बताया कि चुनाव को निष्पक्ष व पारदर्शिता से सम्पन्न कराने के लिये जिले व प्रांत के करीब 10 पर्यवेक्षकों की निगरानी में चुनाव सम्पन्न होंगे और सभी व्यापारियों के लिये सफेद पर्ची भी जारी की गई है जिसमें वोटर्स की फोटो लगी है जिसकें पास फोटो लगी पर्ची होगी उसको ही वोट डालने का अधिकार होगा उन्होंने कहा कि राम सेवक सभा के हॉल में सुबह 10 से 4 बजे तक वोटिंग होगी और 5 बजे से वोटों की गिनती होगी 20 दिसंबर की देर रात तक परिणाम भी घोषित कर दिये जायेंगे।
इन सबके बीच वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर बतौर उम्मीदवार चुनाव मैदान में खड़े हुवे पुनीत टंडन द्वारा अपना नामांकन पत्र वापस लेनें और उनके द्वारा चुनाव प्रबंधन समिति पर तमाम आरोप लगाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ना या नही लड़ना और नाम वापस लेना या नही लेना ये उनका अधिकार है वो स्वतंत्र है मगर पुनीत टंडन द्वारा लगाये गये आरोप निराधार है चुनाव बड़ी ही निष्पक्षता पूर्ण सम्पन्न हो रहे है कही कोई गड़बड़ी नही है जो आपत्तियां आई थी उनका भी निस्तारण कमेटी द्वारा किया गया है।

उत्तराखंड