13 साल बाद मगरमच्छ, घड़ियाल और ऊदबिलाव की ड्रोन से होगी

Spread the love

रिपोर्ट- राजू पाण्डे
नैनीताल:-कॉर्बेट नेशनल पार्क मे टाइगर,हाथी,हिरन व अन्य जानवरो के साथ ही मगरमच्छ,घड़ियाल व ऊदबिलाव भी यहा आने वाले सैलानियो के लिये हमेशा ही आकर्षण का केंद्र रहे है और इनको देखने के लिये बड़ी संख्या मे सैलानी कॉर्बेट पार्क का रुख करते है।

कॉर्बेट पार्क मे बहने वाली रामगंगा नदी व कालागढ़ डैम के साथ ही सर्पदुली के इलाको मे वास करने वाले मगरमच्छ,घड़ियाल के साथ ही यहा पाये जाने वाले ऊदबिलावो की करीब 13 साल बाद पार्क प्रशासन एक बार दोबारा से गिनती करने जा रहा है इस काम के लिये कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है इस बार इनकी गिनती करने के लिये ड्रोन का भी सहारा लिया जायेगा जिससे कि इनकी वास्तविक संख्या का पता लग सके।।।

आपको बता दें कि 2008 मे पार्क प्रशासन की तरफ से इनकी गणना का कार्य कराया गया था तब पार्क मे 128 घड़ियाल,133 मगरमच्छ और 158 ऊदबिलाव थे एक बार फिर लंबे समय बाद इनकी गणना का कार्य शुरु होने जा रहा है जो 22 से 24 फरवरी तक चलेगा और इन तीन दिनों के भीतर इनकी वास्तविक संख्या का पता लग पायेगा।।।।