17 नवम्बर को प्रदेशभर के अधिवक्ता न्यायिक कार्यो से रहेंगे विरत- न्यायिक अधिकारियों की कार्यप्रणाली से खफा अधिवक्ता 2 घंटे तक करेंगे शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन- बार कौंसिल ऑफ उत्तराखंड ने राज्य की सभी बार एसोसिएशनों को जारी किया पत्र

17 नवम्बर को प्रदेशभर के अधिवक्ता न्यायिक कार्यो से रहेंगे विरत- न्यायिक अधिकारियों की कार्यप्रणाली से खफा अधिवक्ता 2 घंटे तक करेंगे शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन- बार कौंसिल ऑफ उत्तराखंड ने राज्य की सभी बार एसोसिएशनों को जारी किया पत्र

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- बार कौंसिल ऑफ उत्तराखंड के आह्वान पर कल यानी 17 नवम्बर को राज्यभर के समस्त अधिवक्ता न्यायिक कार्यो से विरत रहेंगे इसके लिये सभी बार एसोसिएशनों को पत्र जारी किया गया है।
दरअसल बीते 20 अक्टूबर को राज्य की समस्त बार एसोसिएशनों की संयुक्त बैठक आयोजित हुई जिसमें न्यायिक अधिकारियों द्वारा अधिवक्ताओं के साँथ गरिमापूर्ण व्यवहार नहीं किये जाने का विरोध किया गया था उसके बाद 11 नवम्बर को बार कौंसिल ऑफ उत्तराखंड के सदन की बैठक में पारित प्रस्ताव के अनुपालन के संबंध में बार कौंसिल ऑफ उत्तराखंड द्वारा 29 अक्टूबर को राज्य की समस्त बार एसोसिएशनों के साँथ संयुक्त बैठक की गई जिसमें राज्य के अधिकांश न्यायिक अधिकारियों द्वारा अधिवक्ताओं के साँथ गरिमापूर्ण व्यवहार न किये जाने एवं न्यायिक प्रक्रिया में सहयोग न करने के कारण सभी बार एसोसिएशनों द्वारा अवगत कराया और इसके विरोध में एक दिवसीय न्यायिक कार्यो से विरत होकर धरना प्रदर्शन करने की मांग की गई।
इस मामले में गहन विचार विमर्श के बाद सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुवे न्यायिक अधिकारियों की कार्य प्रणाली के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का ऐलान किया है।
इस बाबत बार कौंसिल ऑफ उत्तराखंड के सदस्य सचिव मेहरमान सिंह कोरंगा ने सभी बार एसोसिएशनों को पत्र जारी किया है।

उत्तराखंड