रिपोर्ट- उत्तरकाशी
उत्तरकाशी- विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट खुलने की तारीख का ऐलान हो गया है तय कार्यक्रम के अनुसार नवरात्रि के शुभ अवसर पर तीर्थ पुरोहितों द्वारा गंगोत्री धाम के कपाट खोले जायेंगे।
धाम के कपाट खोलने का शुभ मुहूर्त 26 अप्रैल को 1 बजकर 15 मिनट पर निकाला गया है।
मंदिर समिति के अध्यक्ष मुकेश सेमवाल के मुताबिक गंगोत्री की डोली शीतकालीन पड़ाव मुखवा से 25 अप्रैल को 11 बजकर 45 मिनट पर अभिजीत मुहूर्त पर पूरे विधि विधान के साथ गंगोत्री के लिये रवाना होगी।