रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- आदिवासी बच्चों का दल 6 राज्यों को पार कर साइकिल से नैनीताल पहुँचा है।
महामारी की गाइडलाइंस से बेपरवाह चिल्ड्रन ऑफ फारेस्ट पीवीटीजी ग्रुप के 24 लोग जिनमे बड़े और छोटे बच्चे भी शामिल है 6 राज्यो को पार करते हुए नंगे पैर नैनीताल आ पहुँचे इन छोटे बच्चों में 8 साल से लेकर 15 साल तक के बच्चे है इन सभी का कहना है कि हम फॉरेस्ट को बचाने के उद्देश्य से यहां साईकिल यात्रा करते हुए आये है।
ये सभी बच्चे आदिवासी है जिन्हें हमारे समाज का हिस्सा बनाने की मुहिम कालिदास वर्मसीधर ने छेड़ी है जो एक गणित विशेषज्ञ है उनका कहना है कि ये बच्चे आदिवासी है और जंगली प्रव्रत्ति के है जिन्हें यूं ही नही छोड़ा जा सकता इनके पास न तो कपड़े थे ना इनका रहन सहन हम जैसा है ये कच्ची सब्जियां मांस इत्यादि खाते है हमारा उद्देश्य इन्हें एक अच्छी ज़िन्दगी देना है।
6 फरवरी से ये दल आंध्रप्रदेश से निकला है कालिदास का कहना है कि दल को बीडी पाण्डे अस्पताल लाया गया जहाँ सभी की जांच इत्यादि की प्रोसेस शुरू कर दी गयी है साथ ही डॉ केएस धामी द्वारा सभी मेडिकल सुविधाएं भी इस दल को उपलब्ध करवा दी है।
दूसरी तरफ 24 लोगो के इस दल का 6 राज्यो को पार करते हुए नैनीताल पहुंचना सरकारी तंत्र की पोल भी खोलता नज़र आ रहा है अभी हाल ही में सरकार ने पूरे देश को कोरोना को लेकर फिर अलर्ट किया था कई राज्यो की सीमाओं में सख्ती की जा रही है बॉर्डर पर ही बाहरी लोगों की जांच की जा रही है उत्तराखंड में भी कोरोना इस वक्त अपना कहर बरपा रहा है।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”banner” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
राज्य सरकार ने राज्य की सभी सीमाओं पर चेकिंग अभियान चलाया है साथ ही बाहर से आने वाले हर व्यक्ति को कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी अनिवार्य है कई क्षेत्रों में नाईट कर्फ्यू तक लगा दिया गया है वही इस दल का कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाते हुए यूं साईकिल से भ्रमण करने का औचित्य कहीं नजर नही आ रहा छोटे बच्चों से लेकर बड़ो तक इस दल में किसी के पास पैरों को सुरक्षित रखने के लिए चप्पल या जूते भी नही है।
इन सभी को ठीक से हिंदी भी नही आती न ही ठीक से अंग्रेजी ही आती है ऐसे में इनका 7 राज्यो को पार करने का उद्देश्य भी समझ से परे है। ये दल आंध्र प्रदेश,तेलंगाना, महाराष्ट्र,मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश,उत्तराखंड पहुंचे है।