नैनीताल में 20 मार्च से होगा 52वां फागोत्सव का रंगारंग आगाज- फोटोग्राफी का भी होगा आयोजन

नैनीताल में 20 मार्च से होगा 52वां फागोत्सव का रंगारंग आगाज- फोटोग्राफी का भी होगा आयोजन

Spread the love

रिपोर्ट- संतोष बोरा
नैनीताल- बीते वर्षों के तरह इस वर्ष भी राम सेवक सभा द्वारा होली का आयोजन किया जा रहा है बुधवार को श्री राम सेवक सभा प्रांगण में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस वर्ष के होली के कार्यक्रमों की जानकारी दी गई।
रामसेवक सभा के महासचिव जगदीश बवाड़ी ने बताया कि 25वां फागोत्सव का शुभारंभ शनिवार 20 मार्च से किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि 20 मार्च को महिला होली जुलूस व स्वांग प्रतियोगिता, 21 मार्च को रामसेवक सभा के बाल कलाकारों द्वारा होली की प्रस्तुति दी जाएगी, 22 मार्च को महिला बैठीकी होली, 23 मार्च को स्कूली तथा बाल कलाकारों की प्रस्तुति, 24 मार्च को चीर बंधन व रंग धारण, 25 मार्च को आमल एकादशी पूजन, 26 मार्च को महिला व पुरुष की टीमों द्वारा एकल होली गायन, 27 मार्च को पुरषों की बैठकी होली, 28 मार्च को बच्चों का स्वांग एवं जुलूस तथा चीर दहन, 29 मार्च को छलडी तथा 30 मार्च को टिका का आयोजन किया जाएगा।
20 मार्च को महिला होली दल में नैनी महिला जागृति संस्था, पाषाण देवी महिला ग्रुप, नैनी महिला एवं बाल विकास समिति, रंगीलो कुमाऊं नैनीताल, ऑल इंडिया वुमन कॉन्फ्रेंस भीमताल, मां नंदा देवी महिला समिति भवाली, महिला दल होली समिति भवाली, महिला होली दल हल्द्वान, मधुबन महिला होली दल हल्द्वानी, पर्वतीय सांस्कृतिक कला मंच हल्द्वानी, महिला होली दल हल्द्वानी, सिद्धेश्वर मंदिर नैनीताल द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा।
23 मार्च को स्कूली बच्चों की प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मंदिर नैनीताल, मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर, राष्ट्रीय शहीद सैनिक विद्यापीठ निशांत, भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल,सीआरएसटी इंटर कॉलेज नैनीताल के स्कूली बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा।
हिमांशु जोशी ने बताया कि बीते वर्ष की तरह इस वर्ष भी होली के कार्यक्रमों के दौरान 20 से 28 मार्च तक
फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए 200 रुपए रजिस्ट्रेशन शुल्क रखा गया है। रजिस्ट्रेशन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से भी जमा किया जा सकता है,तथा एक प्रतिभागी द्वारा चार फोटो जमा की जाएंगी।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”banner” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
हिमांशु ने कहा कि फोटोग्राफी प्रतियोगिता में राम सेवक सभा द्वारा आयोजित कार्यक्रमों की फोटो ही मान्य होगी, तथा विजेताओं की घोषणा निर्णायको द्वारा की जाएगी
फोटोग्राफी प्रतियोगिता में प्रथम इनाम आठ हजार द्वितीय इनाम पांच हजार तृतीय इनाम तीन हजार तथा एक-एक हजार के तीन सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे।
इस दौरान अध्यक्ष मनोज साह, ब्यापार मंडल अध्यक्ष किशन नेगी,डॉ ललित तिवारी,मंटु जोशी विमल चौधरी,राजेंद्र बजेठा आदि मौजूद रहे।

उत्तराखंड