रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- उत्तराखंड महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक सरिता आर्या ने उप जिलाधिकारी नैनीताल के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया है।
ज्ञापन में कहा गया है कि कांग्रेस सरकार द्वारा अनुसूचित जाति व जनजाति के लोगों को लाभ पहुँचाने के मकसद से तमाम तरह की कल्याणकारी योजनाओं को संचालित किया जा रहा था जिनका वर्तमान समय मे सही क्रियान्वयन नही हो पा रहा है जिसका लाभ पात्र लोगों को समयबद्ध नही मिल पा रहा है लिहाजा इस दिशा में सरकारी सिस्टम को अपना ध्यान आकर्षित करते हुवे उक्त तमाम योजनाओं पर प्रभावी कार्यवाही करनी चाहिये जिससे कि लोगों को योजना का लाभ मिल सके।
ज्ञापन में कहा गया है कि छात्रवृत्ति समय पर नही मिलने से छात्रों को विद्यालयों व संस्थानों से निकाला जा रहा है जिससे हजारों छात्रों का भविष्य अंधकार में है इसके अलावा करीब 5 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन भेजा है।
इस मौके पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष अनुपम कबड़वाल व पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी सहित तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।