Exclusive- संकल्प न रहे अधूरा- कैसे होगा नेपाली मजदूरों का टीकाकरण- सांसद अजय भट्ट ने कहा सोचनीय विषय,सरकार के समक्ष रखेंगे मामला

Exclusive- संकल्प न रहे अधूरा- कैसे होगा नेपाली मजदूरों का टीकाकरण- सांसद अजय भट्ट ने कहा सोचनीय विषय,सरकार के समक्ष रखेंगे मामला

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिये सम्पूर्ण टीकाकरण एकमात्र विकल्प माना जा रहा है इसके लिये सरकार द्वारा सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान भी शुरु किया गया है और अब तक लाखों लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

अब बात विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल की कर लेते है यहाँ भी टीकाकरण अभियान जोर शोर से चल रहा है आपको बता दें कि नैनीताल में बड़ी संख्या में नेपाली मूल के लोग रोजी रोटी कमाते हैं नैनीताल के साथ ही यहाँ के पहाड़ी क्षेत्रों रामगढ़,मुक्तेश्वर आदि क्षेत्रों में भी बड़ी संख्या में नेपाली मजदूर रहते है भारत से मैत्री संबंधों के चलते बड़ी संख्या में नेपाली मजदूर यहाँ आते है और अपनी आजीविका चलाते है।

इस कोरोना काल में जहाँ देशभर में टीकाकरण अभियान चल रहा है ऐसे में बड़ा सवाल क्या नेपाली मूल के मजदूरों के टीकाकरण के लिये सरकार ने कोई योजना तैयार की है जिससे कि इनका भी जीवन सुरक्षित हो अगर नही तो क्या ये संकल्प अधूरा नही होगा?
क्योंकि तय मानकों के अनुसार जिसके पास आधार कार्ड,वोटर आईडी,राशन कार्ड,ड्राइविंग लाइसेंस,पैन कार्ड,पासपोर्ट,जॉब कार्ड आदि में से कोई एक पहचान पत्र होगा उसी का टीकाकरण होगा लेकिन नेपाली मजदूरों के सामने ये व्यवहारिक दिक्कत है कि आखिर उक्त दस्तावेज कहाँ से लायें?
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”banner” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
इस पूरे मामले में जब सांसद अजय भट्ट से वार्ता की गई तो उन्होंने इस विषय को गंभीर माना उन्होंने कहा टीका सभी को लगना है लेकिन इस मामले में व्यवहारिक दिक्कत आयेगी विषय सोचनीय है लिहाजा इस बात को सरकार के समक्ष रखा जायेगा भट्ट ने कहा मामला बेहद गंभीर है और इस पर सरकार से वार्ता कर रास्ता निकाला जायेगा।।।।।

उत्तराखंड