Exclusive- सशक्त महिलायें समाज को दे रही है नई दिशा- अपने हुनर से रोजगार तक बड़ते कदम

Exclusive- सशक्त महिलायें समाज को दे रही है नई दिशा- अपने हुनर से रोजगार तक बड़ते कदम

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- “जो महिलायें अपनी शक्ति को पहचान लेती है सफलता उनके कदम चूमती है” आज हम आपको ऐसी ही सफल महिला के हुनर से रोजगार तक के सफर का एक-एक पहलु बता रहे है।

हम बात कर रहे है नैनीताल निवासी प्रीति शर्मा की प्रीति शर्मा ने करीब 28 वर्ष तक नौकरी करी लेकिन अपने आस पास की महिलाओं में सिलाई,बुनाई का हुनर देखकर उनका मन बदला और नौकरी छोड़ दी महिलाओं की कुशलता व निपुणता को देखते हुवे उद्यमिता का प्रयोग हो सके इसी भावना को लेकर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में जुट गई मन में कुछ अलग करने का जुनून तो था ही अब जरूरत भी थी


इस मुहिम में महिलाओं को जोड़ने की तो जून 2020 में उन्होंने महिला स्वावलंबन समूह तैयार कर महिलाओं को जोड़ना शुरु किया शुरु में ये सब बहुत कठिन था लेकिन उन्होंने हार नही मानी नतीजा आज 36 महिलायें उनके समूह से जुड़कर आत्मनिर्भर बन रही है।
प्रीति के साथ मिलकर ये महिलायें ऊनी वस्त्र,सजावटी समान,आभूषण आदि तैयार कर रही है बेहतरीन गुणवत्ता वाली ऊनी स्वेटर,मफलर,डांगरी,पोंचो, कुर्तियां यहाँ पर तैयार होती है जिसकी मांग देशभर में है आज प्रीति शर्मा के स्वावलंबी समूह में तैयार उत्पादों की मांग न्यूयार्क व कनाड़ा जैसे देशों में भी है।

प्रीति शर्मा के प्रयासों से न केवल इन महिलाओं के हुनर को देश-विदेश में पहचान मिल रही है बल्कि व सशक्त और आत्मनिर्भर भी बन रही है।

प्रीति के मुताबिक वो आगे और महिलाओं को समूह से जोड़कर ट्रेनिंग भी देंगी ताकि समाज की हर महिला अपने हुनर से रोजगार के द्वार खोलकर आत्मनिर्भर बने क्योंकि एक सशक्त महिला ही सशक्त परिवार व सशक्त समाज का निर्माण करती है।
हम सब प्रीति शर्मा के प्रयासों की सराहना करते है जो समाज की धुरी को सशक्त बनाने में जुटी है।

उत्तराखंड