25 मई को खेलेंगे हेमकुंड साहिब के कपाट- यात्रा का पहला जत्था घांघरियां के लिये हुआ रवाना

25 मई को खेलेंगे हेमकुंड साहिब के कपाट- यात्रा का पहला जत्था घांघरियां के लिये हुआ रवाना

Spread the love

रिपोर्ट- चमोली ब्यूरो
चमोली-(उत्तराखंड)- 15200 फीट की ऊंचाई पर स्थित सिक्खों का प्रसिद्ध गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब जिसकी यात्रा कल से शुरू हो रही है इस बार यात्रा मे पहले ही दिन 3200 से अधिक श्रद्धालु पहुंच चुके है गोविंदघाट घाट मे अरदास, शब्द कीर्तन, हुक्कुम नामा के साथ पंच प्यांरो की अगुवाई मे जत्था घांघरियां के लिए रवाना किया गया जो आज रात्रि विश्राम घांघरियां में करेगा।

इस बार यात्रियों मे भी कपाट खुलने की उत्सुकता दिखाई दे रही है हर कोई पहले दिन मत्था टेकने के लिए हेमकुंड साहिब के लिए रवाना हुआ है 19 किलोमीटर की खडी चढाई पार कर यात्री हेमकुंड पहुंचने के लिए निकल चुका है। जो बोले सोनियाल के जय जयकार कर सिक्ख यात्रियों का जत्था रवाना हुआ है।

शनिवार यानी 25 मई को 9:30 बजे कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू होगी 10 बजे से शब्द कीर्तन, 12:30 पर साल की पहली अरदास हेमकुंड साहिब में पडी जायेगी इसी के साथ उत्तराखण्ड में स्थित पांचवे धाम हेमकुंड साहिब की यात्रा शुरू हो जायेगी।

Uttarakhand