रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- नैनीताल से बीजेपी के विधायक संजीव आर्य ने आज जिला चिकित्सालय बीड़ी पाण्डे का निरीक्षण कर स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लिया और लगातार इस वैश्विक महामारी कोरोना से जंग लड़ रहे स्वास्थ्य कर्मियों को PPE किट वितरित किये।
विधायक ने अस्पताल में निर्मित हो रहे आईसीयू वार्ड का भी जायजा लिया साथ ही मरीजों का भी हालचाल जाना।
इस मौके पर विधायक ने कहा कि महामारी के दौर में स्वास्थ्य कर्मी बड़ी मुस्तैदी के साथ खड़े होकर लोगो की हर संभव मदद कर रहे है तो ऐसे में उनकी सुरक्षा करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है और उसी के तहत उनको आज करीब 100 PPE किट दिये जा रहे है और आने वाले दिनों में 100 किट और दिये जायेंगे तांकि इनका जीवन भी सुरक्षित रहे और लोगों का बेहतर तरीके से उपचार किया जा सके।
इसके अलावा विधायक ने कहा सरकार और उनकी पूरी कोशिश है कि बीड़ी पाण्डे जिला अस्पताल को एक विकसित अस्पताल के रूप में स्थापित किया जाये तांकि लोगों को उपचार हेतु बड़े अस्पतालों का रुख न करना पड़े और यही सारी दिक्कतों का समाधान हो साथ ही भरोसा दिलाया कि जल्द बीड़ी पाण्डे अस्पताल स्टाफ और उपकरणों से लैस होगा।